महिला को प्रसव पीड़ा के चलते बिहार में रोकी गई एक्सप्रेस ट्रेन

Last Updated 29 Aug 2014 04:54:55 PM IST

पटना में रेलवे ने एक महिला को प्रसव पीड़ा होने के चलते एक स्टेशन पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.


महिला को उठी प्रसव पीड़ा, रोकी ट्रेन (फाइल फोटो)

नियंत्रण कक्ष से निर्देश मिलने के बाद गत बुधवार को पूर्वी मध्य रेलवे के सोनेपुर मंडल के तहत तेज रफ्तार अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस को अनियत पड़ाव दिघवाड़ा स्टेशन पर रोक दिया गया.
   
प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे एक डॉक्टर और एक नर्स द्वारा महिला को तुरंत एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. महिला ने वहां एक लड़की को जन्म दिया.
   
सोनेपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक बीएनपी वर्मा ने बताया, ‘‘दिघवाड़ा में ट्रेन को रोकने का फैसला मानवीय आधार पर किया गया’’.
   
इसके पूर्व गार्ड ने सोनेपुर स्थित नियंत्रण कक्ष को सूचना दी थी कि एक महिला यात्री गंभीर प्रसव दर्द से पीड़ित है और उसे तत्काल मदद की आावश्यकता है.
   
वर्मा ने बताया कि नियंत्रण कक्ष ने पटरी को खाली रखा, ताकि ट्रेन जल्द से जल्द दिघवाड़ा पहुंच सके.
   
उन्होंने कहा कि समय पर कार्रवाई के चलते महिला ने स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया.
   
किशनगंज की रहने वाली महिला यात्री नवरोज बेगम अपने पति अंजार आलम के साथ अजमेर से ट्रेन में सवार हुई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment