नालंदा में नदी में बही पांच लड़कियां, तीन की बची जान

Last Updated 29 Aug 2014 03:32:23 PM IST

नालंदा की लोकई नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान पानी के तेज बहाव में पांच नाबालिग लड़िकयां बह गयीं.


नदी में डूबी

पुलिस ने बताया कि हालांकि उनमें से तीन लड़कियों को बचा लिया गया है. पिंकी कुमारी (14) और धनमंती कुमारी (10) के तौर पर पहचान की गयी दो लड़कियां लापता हैं.
   
यह घटना जिले के हिलसा उपखंड के डोमन बीघा गांव में हुयी. लड़कियां ‘तीज’ महोत्सव की समाप्ति के बाद शिव-पार्वती की मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए गयी थीं.
   
पुलिस उपाधीक्षक परविंदर भारती ने बताया ‘‘सोहरा पुल के निकट लड़कियां नदी में उतरीं, जिसमें भारी बारिश के कारण बाढ़ आयी हुई है. उनके पांव फिसल गये और वे तुरंत बह गयी.’’


   
बचायी गयी लड़कियां बेहोश थीं. उन्हें हिलसा ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
   
डीएसपी ने बताया कि जिला प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से दो लापता लड़कियों की खोज के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment