बिजली मांगने पर मांझी ने कहा आप हमें वोट नहीं देते

Last Updated 29 Aug 2014 12:59:47 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जहानाबाद में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा कि आप हमें वोट नहीं देते हैं.


बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

वह उस वक्त भड़क उठे जब लोग 'बिजली नहीं तो वोट नहीं' की तख्ती दिख रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आप की इस धमकी से डरने वाला नहीं हूं. उन्होंने कहा कि आप के वोट से मैं चुनाव नहीं जीतता हूं और आपका तेवर कह रहा है कि आप मुझे वोट नहीं देते हैं.

सभा में काफी देर तक हंगामा होता रहा.

मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर मखदुमपुर को अनुमंडल बनाने और तीन-चार प्रखंड बनाने का वादा किया.

गौरतलब है कि एनटीपीसी फरक्का और कहलगांव को जोड़ने वाली 400 केवी लाइन में आई गड़बड़ी के चलते पटना और सुपौल को छोड़कर बिहार के सभी जिलों को मिलने वाली बिजली में भारी कटौती की गई है. कई जिलों में दो से तीन घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है.
 

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment