बिहार के दरभंगा से बोगियां छोड़कर दौड़ी संपर्क क्रांति का इंजन

Last Updated 28 Aug 2014 12:55:36 PM IST

बिहार के दरभंगा से नयी दिल्ली जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस बोगियां छोड़ नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गयी.




Bihar Sampark Kranti Express (file photo)

यह देख यात्री हतप्रभ रह गये. बाद में पुन : इंजन को बैक कर बिहार संपर्क क्रांति में जोड़ा गया. तब वह आगे बढ़ी.

स्टेशन अधीक्षक सतीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि  ड्राइवर को वॉकी-टॉकी से सूचना देकर उसे बैक कराया गया.

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, इससे पूर्व भी बिहार संपर्क क्रांति डिब्बों को छोड़कर आगे चल दी थी. बिहार के लहेरियासराय रेलवे स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने चार डिब्बों को छोड़कर आगे चल दी.

इससे समस्तीपुर रेल डिवीजन में करीब दो घंटों तक यातायात बाधित रहा था. दिल्ली जाने वाली ट्रेन 12565 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दरभंगा से सुबह 8.35 बजे चलकर 8.45 पर लहेरियासराय पहुंची थी. यहां से ट्रेन रवाना होते समय चार पिछले डिब्बे अलग होकर स्टेशन पर ही छूट गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment