बिहार में 27 आईएएस के तबादले

Last Updated 22 Aug 2014 05:12:18 AM IST

बिहार सरकार ने एसडीओ समेत 27 आईएएस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.


बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (फाइल फोटो)

साथ ही आईएएस से इतर महत्वपूर्ण पदों पर बैठेभारतीय राजस्व, वन व आईटीएस सेवा के तीन पदाधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है. इनमें बिहार राज्य आवास बोर्ड व बुडको के प्रबंधक निदेशक शामिल हैं.

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी अधिसूचना के मुताबिक विशेष कार्य पदाधिकारी, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, अवनीश कुमार सिंह को नगर आयुक्त, भागलपुर, अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी, महेन्द्र कुमार को नगर आयुक्त, दरभंगा, एसडीओ, खगड़िया, शीषर्द कपिल अशोक को प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य जल पार्षद, एसडीओ, बेनीपट्टी, मिथिलेश मिश्र को निदेशक, भू-अभिलेख एवं परिमाप, सहायक जिला पदाधिकारी, दरभंगा, कौशल कुमार को एसडीओ, बगहा, सहायक जिला पदाधिकारी, वैशाली, हाजीपुर, राजेश मीणा को एसडीओ, बेनीपट्टी, मधुबनी, परियोजना निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, पटना, संजीव कुमार सिन्हा को अपर सदस्य, राजस्व पषर्द, निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग, विनय कुमार को निदेशक बेल्ट्रान, पटना, उत्पाद आयुक्त सह निबंधन महानिरीक्षक, सैयद परवेज आलम को ईखायुक्त, बिहार, ईखायुक्त, बिहार, पटना, चितरंजन सिंह को उत्पाद आयुक्त, पटना, रामाशीष पासवान, संयुक्त सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को निदेशक, एससी/एसटी कल्याण विभाग, आर लक्ष्मणन, अपर सचिव, सामान्य प्रशासन को अपने कायरे के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, बिहार स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड, निदेशक, एससी/एसटी कल्याण विभाग, दिवेश सेहरा को अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, एसडीओ, राजगीर, आलोक रंजन घोष को संयुक्त सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, एसडीओ, पूर्णिया सदर, हिमांशु शर्मा को नगर आयुक्त मुजफ्फरपुर, एसडीओ, पटना सिटी, ज्योतिराज एसएम को नगर आयुक्त, बिहारशरीफ, एसडीओ, दानापुर, राहुल कुमार को निदेशक, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, एसडीओ, पटना सदर, पंकज दीक्षित को अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास निगम, श्रम संसाधन विभाग, एसडीओ, बाढ़, देओर निलेश रामचन्द्र को नगर आयुक्त, गया, सहायक समाहर्ता एवं सहायक जिला पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, अमित कुमार को एसडीओ, पटना सदर, सहायक जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर, अरविन्द कुमार वर्मा को एसडीओ दानापुर, सहायक जिला पदाधिकारी, पटना, सुश्री इनायक खान को एसडीओ, राजगीर, सहायक जिला पदाधिकारी, गया, मुकेश पाण्डेय को एसडीओ, बलिया, बेगूसराय, सहायक जिला पदाधिकारी, नालंदा, संजीव कुमार को एसडीओ, सीतामढ़ी, सहायक जिला पदाधिकारी, भागलपुर, कुंदन कुमार को एसडीओ, पूर्णिया, प्रबंध निदेशक, बेल्ट्रॉन, पटना, अतुल सिन्हा को निदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य आवास बोर्ड, अनुपम कुमार सुमन को प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, डीके शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, पटना को अपने कायरे के अतिरिक्त बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक व बुडको का प्रबंध निदेशक तथा अरविन्दर सिंह, वन संरक्षक को अपने कायरे के अतिरिक्त निदेशक, उद्यान, कृषि विभाग, बिहार, पटना के पद पर स्थापित किया गया है.

उधर बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी, परमेश्वर राम, नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम को सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना, रमेश प्रसाद रंजन, नगर आयुक्त, भागलपुर को अपर सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग, रामविलास पासवान, नगर आयुक्त, गया को अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, सीता चौधरी, नगर आयुक्त, मुजफ्फरपुर नगर निगम को अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम तथा मोहन प्रकाश मधुकर, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ को नगर आयुक्त, बेगूसराय नगर निगम के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं किशोर कुमार प्रसाद को अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, मो. नैयर इकबाल को अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़, कमलेश सिंह को अनुमंडल पदाधिकारी, डेहरी और मो. मंजूर आलम को सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment