बिहार में लालू- नीतीश एक बार फिर एक मंच पर

Last Updated 17 Aug 2014 08:34:16 AM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव रविवार को एक बार फिर मंच साझा करेंगे.




बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू यादव (फाइल)

नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ कांग्रेस के बिहार प्रदेश प्रभारी सीपी जोशी भी इस दौरान मंच पर होंगे.
 

नीतीश, लालू और सीपी जोशी बिहार के छपरा, नरकटियागंज और मोहनिया में संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
 

21 अगस्त को 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वे सभी सीटों पर साझा प्रचार करेंगे.
 

लालू-नीतीश छपरा में दोपहर एक बजे आरजेडी उम्मीदवार रंधीर कुमार के लिए संयुक्त सभा करेंगे
 

इसके पहले वे दिन के 11 बजे नरकटियागंज में कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद फखरुद्दीन के लिए वोट मांगेगे.
 

नीतीश और लालू इसके पहले हाजीपुर में 20 साल बाद एक साथ आए. हाजीपुर में दोनों एक मंच पर आकर देश को बचाने के लिए सारे मतभेदों को भुलाने की बात कही.

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने गले मिलने का जो ड्रामा किया, उससे बिहार पर जंगलराज अपने के पाप नहीं धुलेंगे.

अगर लालू ने मंडलवाद का झांसा देकर 15 साल तक बिहार को गुंडागर्दी और गरीबी का बंधक बनाये रखा तो नीतीश ने धर्मनिरपेक्षता का बहाना बना कर जंगलराज-2 का रास्ता तैयार कर दिया.

दोनों ने बिहार की भलाई के लिए नहीं केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए हाथ मिलाया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment