साधु यादव के घर पहुंची आयकर की टीम, खंगाले कागजात

Last Updated 15 Aug 2014 04:45:04 AM IST

आयकर विभाग की टीम बृहस्पतिवार को पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव के घर पहुंची.


पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव (फाइल फोटो)

वहां टीम के सदस्यों ने चोरी होने के बाद बरामद किये गये लाखों रुपये नगद से संबंधित कागजात की छानबीन के साथ-साथ करोड़ों के स्वर्णाभूषण का मूल्यांकन किया.

हालांकि आयकर विभाग को साधु यादव से भी पूछताछ करनी थी, पर उसकी जरूरत नहीं पड़ी. बताया जाता है कि आभूषणों के मूल्यांकन में अधिक समय लगने के कारण पूछताछ की कार्रवाई को फिलहाल टाल दिया गया है.

अगले सप्ताह उनसे पूछताछ किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. केस के अनुसंधानकर्ता रंजित कुमार ने बताया सांसद के घर से चोरी होने के बाद बरामद किये गये गहने का वजन करीब ढाई किलोग्राम बताया गया है.

हमलोगों ने इन्हीं गहनों और रुपये से संबंधित कागजात की छानबीन की. 

करीब तीन घंटे तक मूल्यांकन का काम चला. बरामद आभूषणों का मूल्यांकन बाजार रेट के तहत किया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment