बिहार में जेलर पर कैदी को झुलसाने का आरोप

Last Updated 27 Jul 2014 04:19:30 PM IST

बिहार के नवादा जिला मंडल जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी को गंभीर रूप से झुलसी हालत में नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया.


बिहार में जेलर पर कैदी को झुलसाने का आरोप (फाइल फोटो)

कैदी रूपेश पासवान ने जेलर पर आरोप लगाया है कि उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे जलाने की कोशिश की.
   
उधर नवादा के जिलाधिकारी ललन ने बताया कि उक्त जेल प्रशासन ने उन्हें सूचित किया है कि वहां बंद रूपेश पासवान नामक एक कैदी ने रविवार को स्वयं को आग लगाकर आत्मदाह करने का असफल प्रयास किया.
   
ललन ने बताया कि उक्त जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन और अन्य प्रतिबंधित साम्रगी के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के विरोध में कुछ दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे.
   
उन्होंने कहा कि रूपेश पासवान के आरोप पर वे तत्काल टिप्पणी की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनकी पहली प्राथमिकता उसकी जान बचाना है.
   
इस बीच इस मामले की जांच के लिए नवादा रवाना हुए कारा उप महानिरीक्षक (प्रशासन) उमाकांत शरण ने बताया कि मामले की जांच के बाद इस बारे में कुछ बता पाएंगे.   

लगभग 80 प्रतिशत तक झुलस चुके रूपेश पासवान कई आपराधिक मामलों में विगत चार वर्षों से उक्त जेल में बंद है.

उसने आरोप लगाया है कि नवादा मंडल कारा के जेलर लाल बाबू सिंह ने अपने अन्य काराकर्मियों के सहयोग से उसपर केरोसीन तेल छिड़क कर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया.
   
रुपेश को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment