बिहार विधान परिषद में बीजेपी-जेडीयू विधायकों के बीच जमकर हुई गाली-गलौज और हाथापाई

Last Updated 24 Jul 2014 12:56:06 PM IST

बिहार विधान परिषद में गुरुवार को शालीनता की सारी सीमाएं टूट गईं. सत्तारूढ़ जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों में झड़प हो गई.


(फाइल फोटो)

नौबत गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच गई और मार्शल बुलाकर हालात काबू में किए गए.

दरअसल, बीजेपी विधायक दल के नेता सुशील मोदी ने अनुसूचित जाति, जनजाति को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि पर सवाल किया था और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी इसका जवाब दे रहे थे. इस दौरान मोदी बीच-बीच में उन्हें टोक रहे थे.

इसको लेकर जेडीयू के विधायक संजय सिंह ने कहा कि बीच-बीच में टोका-टिप्पणी करना गलत है और मोदी को बोलने की बीमारी है.

इसके बाद बीजेपी विधायक भड़क गए और दोनों पक्षों के नेता आसंदी के पास आकर हाथापाई करने लगे. सबसे ज्यादा मंगल पांडे उत्तेजित हो गए. मंगल पांडे को काउंटर करने के लिए जेडीयू विधायक संजय सिंह उठे और फिर बात बढ़ती चली गई. मामला गाली-गलौज से होता हुआ हाथापाई तक पहुंच गया.

जब ये सब चल रहा था तो विधान परिषद में पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी वहां मौजूद थीं.

मामला बढ़ता देख नीतीश कुमार ने भी बीच-बचाव किया. बाद में मार्शल बुलाकर दोनों पक्षों को अलग किया गया.

इसके बाद सभापति ने विधान परिषद की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

मालूम हो कि संजय सिंह सदन में नीतीश कुमार के पास बैठते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment