नीतीश कुमार ने खानकाह-वारगाहे-इश्क तकियाशरीफ में लगाई हाजिरी

Last Updated 22 Jul 2014 03:31:44 PM IST

नीतीश कुमार ने हजरत सैयद शाह सफदर पीर मुराद शाह रहमतुल्लाह अलैह हाईकोर्ट मजार पर हाजिरी लगाई और दावत-ए-इफ्तार में शिरकत किया.


नीतीश कुमार (फाइल)

समाज में अमन-चैन, भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द रहेगा, तभी विकास का माहौल बनेगा. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीतन घाट स्थित खानकाह-वारगाहे-इश्क तकियाशरीफ में कहीं.

नीतीश कुमार हजरत ख्वाजा सैयद शाह हमीदउद्दीन रहमतुल्ला अलैह के दो दिवसीय उर्स में सोमवार की शाम सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के साथ पहुंचे. इस मौके पर वहां दरगाह समिति द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शिरकत किया.



इस मौके पर लोगों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया. इस अवसर पर नीतीश कुमार ने खुदा ए ताला से राज्य में अमन, शांति एवं राज्यवासियों के बीच मेल-मोहब्बत और भाईचारा बढ़ता रहे की दुआयें की.

अकीदत के साथ चादरपोशी की और सामूहिक दुआ में शिरकत कर राज्य एवं राज्यवासियों के सुख, शांति, समृद्धि के लिए दुआयें की. इस अवसर पर सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment