रामविलास पासवान ने नीतीश-लालू पर ली चुटकी, सांप-छछूंदर हो गए इकट्ठे

Last Updated 20 Jul 2014 09:47:15 AM IST

रामविलास पासवान ने लालू-नीतीश गठजोड़ पर एक बार फिर चुटकी लेते हुए कहा है कि बाढ़ के डर से सांप-छछूंदर एक जगह इकट्ठे हो गए हैं.


रामविलास पासवान

केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने एक विवादित बयान दे दिया है. उन्होंने बिहार में लालू-नीतीश गठजोड़ पर चुटकी लेते हुए कहा है कि बाढ़ के डर से सांप-छछूंदर एक जगह इकट्ठा हो गए हैं.



बेगूसराय में एक अभिनंदन समारोह में शामिल होने आए रामविलास ने कहा कि लालू यादव ने सत्ता में आने के लिए एक बार फिर मंडल कमीशन लागू करने की बात शुरू कर दी है. लेकिन 1990 के बाद सत्ता में रहते हुए उन्हें मंडल कमीशन की याद नहीं आयी.

उन्होंने नीतीश कुमार पर भी यह कह कर व्यंग्य किया कि महादलित के नाम पर जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बना कर वो जनता को धोखा दे रहे हैं और चुनाव के बाद वो फिर से खुद ही मुख्यमंत्री बनने का दावा कर रहे हैं.



 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment