बिहार: स्पीकर से मिले जेडीयू के बागी चारों विधायक, मिला वक्त

Last Updated 20 Jul 2014 09:15:41 AM IST

जेडीयू के चार बागी विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, राहुल शर्मा, नीरज कुमार बब्लू और रवीन्द्र राय को विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने 23 जुलाई तक का समय दे दिया है.


बिहार विधानसभा (फाइल)

चारों विधायकों ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपना पक्ष रखा. विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी बातों को सुनने के बाद 23 जुलाई तक का समय दिया है.



विधायकों ने 16 जुलाई को अपने वकील के माध्यम से लिखित रूप से अपना पक्ष रखा था. इसके बाद जदयू के मुख्य सचेतक और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने पत्र के जवाब में पुन: विधानसभा अध्यक्ष को लिखा और कहा कि हमने जो मुद्दा उठाया था, उसका जवाब विधायकों ने नहीं दिया इसलिए चारों की सदस्यता समाप्त की जाए.

मालूम हो कि राज्यसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के बदले निर्दलीय उम्मीदवारों को वोट देने और उनका पोलिंग और चुनाव एजेंट बनने के कारण जदयू ने इन विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment