साधु यादव महाराजगंज से नहीं लड़ेंगे चुनाव, नामांकन लिया वापस

Last Updated 23 Apr 2014 08:44:29 PM IST

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने उनके घोर प्रतिद्वन्दी नीतीश का समर्थन करते हुए महाराजगंज से अपना नामांकन वापस ले लिया है.




साधु यादव (फाइल)

साधु यादव ने बुधवार को नीतीश की नीतियों की जमकर सराहना करने के बाद उन्होंने महाराजगंज से जदयू प्रत्याशी मनोरंजन सिंह धूमल के पक्ष में नाम वापस ले लिया.

माना जा रहा है कि नीतीश की नीतियों की सराहना करने के वाले साधु ने जेडीयू का फायदा पहुंचाने के लिए ये कदम उठाया है. साधु ने महाराजगंज से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा था.

नीतीश की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मोदी को उन्होंने हिटलर बताया.

आपको बता दें कि कल तक साधु भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की सराहना करते थे और उनसे मिलने गुजरात तक गये थे, लेकिन जब उनकी दाल नहीं गली तो उनके खिलाफ हो गये.

आरजेडी के नेता रहे साधु ने छपरा में अपनी बहन राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लडऩे की घोषणा कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. हालांकि उन्होंने बाद में राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment