बिहार में चार कोच छोड़कर रवाना हो गई दरभंगा-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस

Last Updated 18 Apr 2014 03:35:08 PM IST

संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस बिहार के लहेरियासराय स्टेशन पर चार कोच पीछे छोड़कर रवाना हो गयी.


भारतीय रेल (फाइल)

समस्तीपुर रेल मंडल में शुक्रवार की सुबह करीब दो घंटे के लिए उस समय रेल यातायात बाधित हो गया जब दरभंगा-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दरभंगा जिले के लहेरियासराय स्टेशन में चार कोच पीछे छोड़कर रवाना हो गयी.

रेल अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जाने वाली ट्रेन ने दरभंगा स्टेशन से सुबह आठ बजकर 35 मिनट पर अपनी यात्रा शुरु की और वह सुबह पौने नौ बजे लहेरियासराय स्टेशन पहुंची। ट्रेन लहेरियासराय से जब रवाना हुई तब उसके पीछे के कोच उससे अलग हो गयी जिसके कारण यातायात बाधित हो गया.

समस्तीपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ए ए हुमायूं ने कहा, रेल अधिकारियों ने अगले स्टेशन थलवारा को फोन किया और 12565 संपर्क क्रांति को वहां रोका गया.

पीछे छूटे कोचों को लाने के लिए इंजन को वापस भेजा गया. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि ऐसा किस कारण हुआ. पीछे छूटे कोचों को दोबारा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में लगाया गया. ट्रेन करीब दो घंटे बाद दिल्ली के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू कर सकी. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment