बिहार में मतदान से पहले विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवानों की मौत, 12 बूथों पर मतदान रद्द

Last Updated 10 Apr 2014 08:53:29 AM IST

बिहार के जमुई में गुरुवार सुबह लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले नक्सलियों ने एक बम विस्फोट किया, जिस सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए और सात अन्य घायल हो गए.


बिहार में मतदान से पहले विस्फोट (फाइल फोटो)

इसके चलते खैरा घाटी और भेलवा घाटी के 12 बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया है.

खड़गपुर के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ और बिहार पुलिस का दल दो जीपों में सवार हो कर जमुई संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र जा रहा था. भीमबंध जंगल के प्रवेश स्थल के समीप सवालाख बाबा मंदिर के पास पुल के नीचे लगाए गए आईईडी में माओवादियों ने विस्फोट कर दिया और जवान विस्फोट की चपेट में आ गए.

सीआरपीएफ के दो घायल जवानों ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया. सात अन्य घायलों को राज्य की राजधानी पटना से करीब 170 किमी दूर मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रंजन ने बताया कि यह घटना जमुई (अजा, सुरक्षित) सीट पर मतदान शुरू होने से ठीक डेढ़ घंटा पहले, सुबह करीब 5 बज कर 30 मिनट पर हुई.

जमुई संसदीय सीट से एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला जदयू के नेता और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा राजद के सुधांशु शेखर भास्कर से है.

जमुई सहित बिहार की छह संसदीय सीटों पर गुरुवार को पहले चरण का मतदान हो रहा है.

सभी छह सीटें, जमुई, औरंगाबाद, सासाराम, गया, नवादा और कराकट राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं.

माओवादियों ने पहले ही यहां चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment