मुजफ्फरपुर: ट्रेन पर गिरा फ्लाइओवर, सात घायल

Last Updated 27 Nov 2013 03:02:32 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में मालगाड़ी पर फ्लाईओवर गिरने से सात लोग घायल हो गये हैं. दो लोगों के मारे जाने की भी आशंका जताई गयी है.


फ्लाईओवर गिरा (फाइल)

बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में बुधवार को एक पुल का एक हिस्सा टूटकर नीचे खड़ी मालगाड़ी पर गिर गया जिससे सात लोग घायल हो गए. हादसे के समय पुल पर से वाहन भी गुजर रहे थे.

सुत्रों के अनुसार माड़ीपुर ओवरब्रिज दो शहरों को जोड़ने का प्रमुख ब्रिज है. इस पर हमेशा ही गाड़ियों की कतारें लगी रहती है.

सूत्रों ने बताया कि राज्य की राजधानी पटना से 90 किलोमीटर दूर शहर के मरिपुर इलाके में पुल का 50 फुट का हिस्सा ढह गया.

वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ्लाईओवर गिरने से फिलहाल रेल मार्ग अवरूद्ध हो गया है.

2009 में मुजफ्फरपुर में ही एक निर्माणाधीन फ्लाइओवर गिरा गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. रेलवे का ये फ्लाईओवर मुजफ्फरपुर के आमगोला में बन रहा था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस हादसे में मारे गये गए लोगों के परिजनों के लिए एक-एक लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment