देशभर में दिग्गजों की चुनावी रैलियां

Last Updated 24 Apr 2009 10:52:04 AM IST


नई दिल्ली। दूसरे चरण के मतदान के खत्म होने के साथ ही तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। तमाम राजनीतिक पार्टियां वोटरों को लुभाने में जुटी हैं। देश भर में आज कई रैलियां होंगी। सोनिया हालौल में, राहुल पश्चिम बंगाल में तो आडवाणी बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं लालू, मुलायम और पासवान की मुंबई में रैली होगी। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी आज बिहार दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह खगरिया और अररिया सहित कई रैलियों को संबोधित करेंगे। जबकि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में साढ़े पांच बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी गुजरात के हालौल में एक जनसभा करेंगी और कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगी। वहीं उनकी बेटी प्रियंका वढ़ेरा रायबरेली में ऊंचाहार, बरासना, जगतपुरा और मतीनगंज सहित कुल आठ इलाकों में जनसंपर्क करेंगी। जबकि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पुरलिया, बांकुरा सहित कई इलाकों में रैलियों को संबोधित करके कोलकाता में एक दिन के लिए प्रवास करेंगे। इसके अलावा मुंबई में आज समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अबू हाशमी जोगेश्वरी में रोड शो करेंगे। अबू के स्वाभिमान रोड शो में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान और फिल्म अभिनेता संजय दत्त, मनोज तिवारी और जया बच्चन मौजूद रहेंगी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment