पेट में कैंची छूटने से प्रसूता की मौत

Last Updated 23 Apr 2009 10:06:44 PM IST


वाराणसी। वाराणसी से लगभग अस्सी किमी दूर आजमगढ़ जिले में आपरेशन के दौरान पेट में कैंची छूट जाने से प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों को इसकी जानकारी उस समय हुई जब अंतिम संस्कार के समय अधजली लाश से कैंची बरामद हुई। इस संबंध में मृतका के पिता राजनाथ ने देवगांव कोतवाली में दोषी चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि देवगांव कस्बा निवासी राजनाथ यादव की पुत्री अनीता की शादी तीन वर्ष पूर्व जौनपुर जिले के गौरा बादशाहपुर थाने के करेथू गांव के अशोक से हुई थी। अनीता शिशु को जन्म देने के लिए अपने मायके चली आयी थी। प्रसव पीड़ा होने पर उसे लालगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि आपरेशन करके चिकित्सक ने किसी तरह बच्चा बाहर निकाला। जच्चा बच्चा की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने अपने यहां से किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन अनीता व उसके बच्चे को लेकर जौनपुर गये मगर रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। कल शाम जौनपुर में उसका दाह संस्कार कर दिया गया। परिजनों के अनुसार दाह संस्कार के समय शव के अवशेष से कैंची बरामद हुई जिसके बाद मृतका के पिता राजनाथ ने कोतवाली में चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment