मारन ने जयललिता को कानूनी नोटिस भेजा

Last Updated 25 Apr 2009 09:22:37 PM IST


चेन्नई। पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने सन टीवी के कार्यक्रमों की अपलिंकिंग में खुद के फोन के इस्तेमाल में अनियमितता बरतने का आरोप लगाये जाने पर आज अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को एक कानूनी नोटिस भेजकर उन्हें चेतावनी दी है कि यदि वह माफी नहीं मांगती है तो उन पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जायेगा। मारन ने अपने वकील के मार्फत भेजे गये नोटिस में कहा है कि वह क्षतिपूर्ति के रूप में 10 करोड़ रुपये की मांग करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जयललिता ने आरोप के विपरीत सीबीआई ने सेटेलाइट टेलीविजन चैनल सन टीवी के कार्यक्रमों की अपलिंकिंग में कथित अनियमितता की जांच नहीं की थी। मारन जब केन्द्रीय आईटी एवं संचार मंत्री थे उस समय इस चैनल का स्वामित्व उनके भाई कलानिधि मारन कर रहे थे। मारन के वकील जे रवीन्द्रन ने 23 अप्रैल को विरूद्धनगर में एक आम सभा में जयललिता द्वारा लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुये इसे पूरी तरह से आधारहीन काल्पनिक और झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि यह आरोप दयानिधि मारन को बदनाम करने के मकसद से लगाये गये हैं। विन्द्रन ने कहा जयललिता द्वारा बदनाम करने वाले आरोप गलत एवं स्वार्थ प्रेरित होने के अलावा कुछ और नहीं है तथा यह आरोप इस बात को पूरी तरह जानते हुए लगाये गये हैं कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। गौरतलब है कि जयललिता ने दयानिधि मारन के खिलाफ कई आरोप लगाये थे। अन्नाद्रमुक प्रमुख ने कहा कि सीबीआई ने इन आरोपों की जांच की थी लेकिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करूणानिधि और मारन बंधुओं के बीच संबंध सुधर जाने के बाद सीबीआई ने अचानक जांच बंद कर दी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment