कांग्रेस के दरवाजे सबके लिए खुले:राहुल

Last Updated 25 Apr 2009 05:58:12 PM IST


कोलकाता। चुनाव बाद वाम दलों के साथ कांग्रेस के गठजोड़ की संभावना को जीवित रखते हुए पार्टी महासचिव राहुल गांधी ने आज कहा कि कांग्रेस के दरवाजे सभी के लिए हमेशा खुले हुए हैं जो चाहे हमारे साथ आ सकता है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल से जब यह पूछा गया कि क्या कांगेस जरूरत पड़ने पर वामदलों से समर्थन लेगी तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी में किसी के शामिल होने या न होने के मुद्दे पर बात करने के लिए अपात्र हैं लेकिन आम तौर पर कांग्रेस के दरवाजे उन सभी के लिए हमेशा खुले रहते है जो पार्टी के साथ आना चाहते हैं। गौरतलब है कि राहुल ने पश्चिम बंगाल में केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के खराब क्रियांवयन पर वामदलों पर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि वह अपने इस बात पर हमेशा कायम रहेंगे चाहे वामदल चुनावों बाद उनके साथ क्यों न आ जाएं। राहुल ने कहा कि वह यह देख कर हैरान रह गए कि गरीबों के लिए फायदेमंद नरेगा के लागू होने के बाद भी इसका फायदा गरीबों को नहीं मिल पा रहा है। राहुल ने पश्चिम बंगाल में नरेगा के हाल पर कहा कि उन्हें लगता था कि उत्तर प्रदेश और बिहार में ही इसका बुरा हाल है लेकिन यहां पर इसके हश्र को देखकर वह हैरान हैं। राहुल ने यह भी कहा कि वह वामदलों पर प्रहार नहीं कर रहे हैं लेकिन उनका इशारा केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित राशि की बर्बादी की ओर है जिसके कारण सरकार गरीबों का ठीक से ख्याल नहीं रख रही है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment