छात्रा से सामूहिक बलात्कार

Last Updated 17 Apr 2009 12:34:49 PM IST


मुंबई। कथित तौर पर बलात्कार की शिकार टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज टीआईएसएस की अमेरिकी छात्रा ने पुलिस पर समय पर शिकायत दर्ज करने में मदद नहीं करने का आरोप लगाया वहीं एक स्थानीय अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार तीन युवकों को आज 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। गत 11 अप्रैल को छह व्यक्तियों के साथ नाइट क्लब में जाने के बाद कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई यह छात्रा अगले दिन चिकित्सकीय जांच कराने उपनगर घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल गयी थी। पीड़ित ने पुलिस को दिये बयान में कहा एक चिकित्सक ने मेरी चिकित्सकीय जांच की और बाद में मुझे अस्पताल में कुछ पुलिसकर्मियों के पास भेज दिया। हालांकि पुलिस ने मेरी मदद नहीं की। मैं अस्पताल में देर तक इंतजार करती रही लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी मुझे मार्गदर्शन देने के लिये तैयार नहीं था। पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराने में हुए विलंब का कारण बताते हुए पीड़ित ने कहा चिकित्सक ने मुझे अस्पताल की पुलिस के पास भेज दिया लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की। मैं जबर्दस्त सदमे में थी इसलिये मैंने दोबारा पुलिस से संपर्क नहीं किया। बाद में मेरी मां और मित्रों ने मुझे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये प्रेरित किया। पीड़ित छात्रा अमेरिका के इदाहो की निवासी है और वह टीआईएसएस में अध्ययन के लिए अक्तूबर 2008 में भारत आयी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment