कुडको हत्याकांड:शिबू सोरेन गिरिडीह कोर्ट 

Last Updated 03 Feb 2010 02:15:01 PM IST


गिरिडीह। कुडको हत्याकांड के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आज गिरिडीह कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट में सोरेन ने अपना पक्ष रखा। सत्र न्यायाधीश ने अगली सुनवाई के लिए आठ मार्च की तारीख तय कर दी है। इससे पहले यह पेशी चार जनवरी को होनी थी। लेकिन विधानसभा सत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री शिबू सोरेन पेश नहीं हो पाए थे, जिसमें सोरेन के वकील ने अगली तारीख देने के लिए आवेदन किया था और अगली सुनवाई की तारीख तीन फरवरी तय की गई थी। गौरतलब है कि 16 अप्रैल 1974 के कुडको हत्याकांड में एकमात्र शिबू सोरेन बचे हैं। कुडको हत्याकांड के मामले में साक्ष्य के अभाव में कुछ आरोपी बरी कर दिए गए हैं। जबकि कुछ की मौत हो चुकी है। सरकारी पक्ष ने अपनी दलील पूरी कर ली है, जबकि इस मामले में बचाव पक्ष की बहस जारी है। 16 अप्रैल 1974 को गिरीडीह के पीडटांड पंचायत के कुडको इलाके में बकरा मारकर खाने के विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। वारदात की रात शिबू सोरेन भी गांव में मौजूद थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment