सूचकांक 51 अंक चढ़ा
Last Updated 29 Jan 2010 04:13:51 PM IST
![]() |
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को मामूली तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 51.09 अंक चढ़कर 16,357.96 पर और निफ्टी 14.80 अंकों की बढ़त से साथ 4882.05 अंक पर बंद हुआ।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 55.05 अंकों की गिरावट के साथ 16253.82 पर खुला। निफ्टी 1.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 4866.15 पर खुला।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 65.29 अंक चढ़कर 6509.80 पर और स्मॉलकैप 97.79 अंक चढ़कर 8232.68 पर बंद हुआ।
Tweet![]() |