अमेरिकी राजदूत रोमर ने पटना में चलाया रिक्

Last Updated 05 Feb 2010 06:13:48 PM IST


पटना। भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी ज़े रोमर ने आज पटना की सड़कों पर अपनी पत्नी को बैठाकर रिक्शा चलाया एवं इसका भरपूर आनंद लिया। रोमर दो दिवसीय पटना की यात्रा के दूसरे दिन पटना में सम्मान फाउंडेशन के कार्यालय गए। अमेरिकी राजदूत ने सम्मान फाउंडेशन के अध्यक्ष इरफान आलम को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की मौजूदगी में वाशिंगटन में होनेवाले दो दिवसीय 'उद्यमिता पर सम्मेलन' में भाग लेने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर रोमर ने अपनी पत्नी को बैठाकर रिक्शा चलाया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रिक्शे में अजब का संतुलन है। उन्होंने इसे सुखद और मजेदार सवारी बताया। रोमर ने कहा कि बिहार आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि इस राज्य में इरफान जैसे उद्यमी हैं तो निश्चित रूप से बिहार बदल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें बिहार में पर्याप्त संभावनायें दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में विकास का माहौल देखकर अमेरिका भी यहां अपने लिए संभावनायें तलाश रहा है। गुरूवार को रोमर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी तथा शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, गैर पारंपरिक उर्जा के क्षेत्रों में खास रूचि दिखायी थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment