ईरान-इराक सीमा विवाद शीघ्र सुलझाने का भरोस

Last Updated 19 Jan 2010 11:00:36 AM IST


तेहरान। ईरान और इराक के सैन्य कमांडरों ने कल एक बैठक के बाद संयुक्त सीमा पर उपजे विवाद को सुलझा लेने का भरोसा जताया है। ज्ञातव्य है कि दिसम्बर में कुछ ईरानी सैनिकों के इराक के फक्का तेल क्षेत्र में घुस आने से दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए थे। इस माह के शुरूआत में दोनों देश के विदेश मंत्रियों ने कहा था कि दोनों देशों ने सीमा विवाद को सुलझाने की वार्ता शुरू की है। यह विवाद दोनों देशों के लगभग डेढ़ हजार किलोमीटर संयुक्त सीमा से लगे एक बंद पडे़ तेल कुएं पर है। ईरान के सरकारी टीवी ईरीब के अनुसार बिग्रेडियर जनरल हुसैन जोलफागरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने की जरूरत है। श्री जोलफागरी कल दोनों देशों के वरिष्ठ सीमा सुरक्षा अधिकारियों के बीच हुई बैठक में ईरान का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। बैठक के बाद ईरान के सीमावर्ती शहर कसर ए शिरीन में उन्होंने कहा कि 1975 में हुए समझौते को लागू करन से ही मौजूदा विवाद खत्म होगा। पांर्स संवाद समिति ने इराकी प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख बिग्रेडियर जनरल मोहसीन अब्दुल हुसैन के हवाले से लिखा है कि सीमा विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने की जरूरत है। फार्स के अनुसार उन्होंने कहा कि सीमा विवाद का हल दोनों देशों के बीच समझौतों को एक नया आयाम देने में मदद करेगा। हालांकि ईरानी मीडिया के रिपोर्टों में इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गयी है कि दोनों देशों के कमांडरों की बैठक में कोई ठोस निर्णय लिया गया या नहीं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment