हैती में संयुक्त राष्ट्र मानवीय बल के गठन क
Last Updated 24 Jan 2010 12:51:54 PM IST
![]() |
मेक्सिको। शक्तिशाली भूकंप की मार झेलने वाले कैरिबियाई देश हैती के राष्ट्रपति रेने प्रेवाल ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए विशेष मानवीय बल का गठन करे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोत्सी के अनुसार हैती के राष्ट्रपति ने कहा कि संयुक्त शांतिरक्षक दल 'ब्लू हेलमेट' आपदा के बाद की स्थिति से निपटने में प्रशिक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेष बल बनाने की जरूरत है, जिसे 'रेड हेलमेट' का नाम दिया जाना चाहिए।
हैती की राजधानी प्रोट-ओ-प्रिंस में शनिवार को भूकंप पीड़ितों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सहायता में तेजी लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों को विशेष मानवीय बल का गठन करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि हैती में पिछले दिनों शक्तिशाली भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता सात मापी गई थी। भूकंप में लाखों लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
Tweet![]() |