काबुल के महत्वपूर्ण ठिकानों पर आतकवादियोæ

Last Updated 18 Jan 2010 12:59:50 PM IST




काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती जैकेट पहने बंदूकधारी तालिबान आतंकवादियों ने एक स्टोर, कई मंत्रालयों के कार्यालयों समेत आज सुबह कई महत्वपूर्ण ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया है और सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है। यह जानकारी सरकारी अधिकारियों,सुरक्षा कर्मियों तथा स्थानीय टेलीविजन की खबरों में दी गयी। समूची राजधानी में गोलियों की आवाज सुनी जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम दो आतंकवादी विधि मंत्रालय के पास एक बड़ी दुकान में घुस गए और वे अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। निजी टेलीविजन टोलो के संवाददाता ने घटनास्थल से बताया कि मंत्रालयों के कार्यालयों के पास आत्मघाती जैकेट पहने दो आतंकवादियों की सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने बताया कि उसके 20 लड़ाकों ने कई सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया है और अफगान सुरक्षा बलों के साथ उनकी मुठभेड़ चल रही है। प्रवक्ता ने कहा कि लड़ाकों में कई आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं। उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने बताया कि उनके सैनिक एक विस्फोट की खबर मिलने के बाद सेट्रल बैंक के नजदीक एक इलाके को आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए अफगानी सुरक्षा बलों की मदद कर रहे हैं। एक सुरक्षा सूत्र ने बताया कि राजधानी में दो राकेट भी दागे गये हैं। राष्ट्रपति के महल के पास एक सरकारी भवन में फंसे एक अधिकारी ने कहा चारों तरफ अफरातफरी का माहौल है। हमें समझा में नहीं आ रहा है कि हम क्या करें ‘कहां जायं’। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब राष्ट्रपति हामिद करजई मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों को शपथ ग्रहण करनी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment