बोइंग 747-8 मालवाहक विमान ने भरी पहली उड़ान

Last Updated 09 Feb 2010 03:18:05 PM IST




एवरेट (अमेरिका)। अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग कार्पोरेशन में तैयार किए गए अब तक के सबसे बड़े मालवाही विमान बोइंग 747-8 ने कल अपनी पहली उड़ान भरी। विमान की इस उड़ान में एक वर्ष का विलम्ब हुआ है। बोइंग ने कहा कि 250 फुट लंबे इस विमान की उड़ान अच्छी रही है। यह बोइंग 747, 400 विमान से भी 18 फुट लम्बा है। इसका यात्री संस्करण भी तैयार किया जा रहा है। विमान को एवरेटक पेइनी हवाई अड्डे से उड़ाया गया। इस उड़ान में मौसम के कारण भी कुछ विलंब हुआ था। विमान ने वहां से उड़ कर सिएटल हवाई अड्डे की दिशा ली। बोइंग 747 माडल के विमानों की पहली उड़ान की 41वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले हुई इस उड़ान को देखने के लिए वहां तमाम लोग एकत्रित हुए थे। इनमें कंपनी के कर्मचारी भी थे। बोइंग को 747-8 संस्करण के कुल 108 विमानों के आर्डर मिल चुके हैं। इनमें 76 मालवाही और 32 यात्री विमान संस्करण के लिए हैं। कंपनी का कहना है कि नया विमान 747.400 कम तेल खाता है और इससे प्रदूषण भी कम होता है। इसकी कीमत 30.। करोड़ डालर यानी करीब 1350 करोड़ रुपए रखी गयी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment