गरीबों का पैसा गरीबों तक नहीं पहुंच रहा:राह&#

Last Updated 02 Feb 2010 12:34:00 PM IST


पटना। कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि बिहार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जितना काम होना चाहिए, उतना नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों का पैसा गरीबों तक या गांवों तक नहीं पहुंच पा रहा है। पटना में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने कहा कि बिहार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जितना काम होना चाहिए, उतना नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि बिहार में इस योजना की 20 प्रतिशत राशि बिचौलियों के हाथों में चली जाती है। उन्होंने कहा कि इसके बारे में सभी को जानकारी है और इसे ठीक करने की जरूरत है। राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार करने के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि केन्द्र में पूर्व की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से ज्यादा पैसा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने बिहार सरकार को दिया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार को मदद देती रही है और आगे भी देती रहेगी। उन्होंने बिहार के दौरे पर आने के उद्देश्य के बारे में कहा कि वह युवक कांग्रेस से लोगों को जोड़ने आए हैं और जब लोग इससे जुड़ जाएंगे तब वह खुद अपने पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब पदाधिकारी थोपे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में बदलाव चाहते हैं और इसके लिए वह कार्य भी कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि उनकी योजना अब तक कई राज्यों में सफल हुई है और बिहार में युवाओं के उत्साह को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह बिहार में भी सफल होगी। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने सोमवार को बिहार के दो दिवसीय यात्रा का आरंभ पश्चिम चंपारण के भितिहरवा से किया था, जिसके बाद वह दरभंगा और बोधगया गए थे। मंगलवार को वह पटना के बाद डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास), भागलपुर और किशनगंज जाएंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment