बैक्टीरिया भी बड़ी गंभीरता से लेते हैं फैसल

Last Updated 20 Jan 2010 05:09:00 PM IST


वाशिंगटन। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में पाया है कि बैक्टीरिया बहुत ही गंभीरता के साथ कोई फैसला करता है और वह पेचीदगी भरे निर्णय करने में कहीं ज्यादा सक्षम हैं, जितना पहले नहीं माना जाता था। इस खोज से दवा और कृषि क्षेत्र में नयी खोज की राह तैयार हो सकती है। नोजविले स्थित टीनेसी विश्वविघालय के अध्ययनकर्ताओं ने बताया, बैक्टीरिया बहुत ही गंभीरता के साथ से कोई फैसला करते हैं और हमने पाया कि वह अपने रिसेप्टर के जरिये आस पास के माहौल को महसूस कर सकते हैं। गौरतलब है कि अभी तक वैज्ञानिक यह जान पाने में कामयाब नहीं हो पाये हैं कि बैक्टीरिया का रिसेप्टर किस तरह से उनके व्यवहार को प्रभावित करता है और उन्हें पर्यावरण के अनुकूल ढलने में सक्षम बनाता है। ’साइंस डेली’ में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक अध्ययन दल इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि अपने रिसेप्टर के संवेदी हिस्से में ’अमीनो एसिड’ की मदद से बैक्टीरिया अपने आसपास के माहौल को महसूस कर सकता है। अध्ययन दल का मानना है कि भविष्य में वैज्ञानिक इस खोज के जरिये उन नयी दवाओं की खोज कर सकेंगे, जो हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करेगा। साथ ही, भविष्य में कृषि या अन्य कार्यों में भी इसका लाभ उठाया जा सकेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment