पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर बैठक में कोई चर्च&#

Last Updated 11 Feb 2010 02:05:19 PM IST


नयी दिल्ली। पेट्रोल-डीजल-मिट्टी तेल और रसोई गैस की कीमतों के मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आज कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की बैठक के बाद गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने यह जानकारी दी। संवाददाताओं के पूछने पर चिदंबरम ने कहा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के मुद्दे पर मंत्रिमंडल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री मुरली देवडा ने कल कहा था कि मंत्रालय किरीट पारिख समिति की रिपोर्ट पर अपने प्रस्ताव शाम तक केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विचारार्थ भेज देगा। देवडा के इस वक्तव्य से यह माना जा रहा था कि आज केन्द्रीय मंत्रिमंडल पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढाने के बारे में कोई निर्णय ले लेगा। करीब-करीब सभी समाचार पत्रों ने आज इसे अपना प्रमुख समाचार बनाया है। इनमें कहा गया है कि पेट्रोल के दाम तीन रुपए, डीजल दो रुपए, मिट्टी तेल तीन रुपए और रसोई गैस सिलेंडर में 25 से 50 रुपए तक की वृद्धि हो सकती है। बहरहाल आज की बैठक में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़ाने पर कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी में विचार-विमर्श किया जा चुका है। पार्टी स्तर पर यह तय हो चुका है कि वृद्धि करने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। अब इसे अंतिम रूप दिया जाना है. उम्मीद की जा रही है कि सप्ताहांत तक इस पर कोई निर्णय ले लिया जायेगा। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवडा आज वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी से मुलाकात कर तेल कंपनियों की कम वसूली की भरपाई पर चर्चा करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment