भारत से निवेश चाहती हैं हसीना

Last Updated 12 Jan 2010 09:35:48 PM IST


नयी दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को इंडिया इंक को अपने देश में व्यापार के लिए आमंत्रित किया। हसीना ने कहा कि इससे दोनों पड़ोसी देशों के बीच व्यापार संतुलन सुनिश्चित होगा। तीन प्रमुख औद्योगिक संस्थाओं की ओर से यहां आयोजित एक कार्यक्रम में हसीना ने कहा, "हम दोनों देशों के बीच एक व्यापारिक संतुलन चाहते हैं। हम बांग्लादेश को गरीबी से मुक्त करना चाहते हैं।" हसीना ने आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय निवेशकों और सरकार का आह्वान किया। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हसीना ने कहा, "इससे खरीदारी की हमारी क्षमता बढ़ेगी।" ज्ञात हो कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर वस्त्रों के निर्यात पर निर्भर है। लेकिन वैश्विक मंदी और कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण इस क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment