पैनासोनिक करेगी देश में एसी का उत्पादन

Last Updated 15 Feb 2010 05:35:18 PM IST


नयी दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक वस्तुयें बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी पैनासोनिक ने बढ़ती मांग के मद्देनजर देश में एयरकंडिशनर का उत्पादन करने का निर्णय लिया है। कंपनी के निदेशक अर्जुन बालाकृष्णन ने कहा कि बढ़ती मांग के मद्देनजर यहां एसी निर्माण संयंत्र लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कंपनी के भारत में तीन साल में 30 करोड़ डालर निवेश करने का हिस्सा है। यह निवेश वर्ष 2012 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि कंपनी के इस वर्ष 3000 करोड़ रुपए के कारोबार करने की संभावना है और अगले वित्त वर्ष में इसमें 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का अनुमान है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment