25 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बसपा करेगी मह

Last Updated 15 Feb 2010 06:55:34 PM IST


लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि पार्टी की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में 15 मार्च को 'महारैली' आयोजित की जाएगी। लखनऊ में सोमवार को मायावती ने बताया कि वैसे तो पिछले वर्ष 14 अप्रैल को ही बसपा की स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो चुके थे लेकिन तब लोकसभा चुनाव के कारण किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका था। मायावती ने बताया कि स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के एक साल बाद पार्टी के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन पर 15 मार्च को बसपा ने लखनऊ के रमाबाई मैदान में राष्ट्रीय स्तर की महारैली का आयोजन करने का फैसला किया है। इस रैली में देशभर के बसपा कार्यकर्ता भाग लेंगे। मायावती ने शनिवार को पुणे में हुए बम विस्फोट की भी निंदा की। उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार और बसपा पुणे बम विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा करती है। इसके साथ ही हम केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से मांग करते हैं कि देश में पिछले कुछ वर्षो से लगातार हो रही आतंकवादी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत कोई स्थायी हल निकाला जाए।" उन्होंने कहा, "देश में इस प्रकार बीच-बीच में आतंकवादी हमले होते रहने से जहां एक तरफ जान-माल का नुकसान होता है वहीं दूसरी तरफ आमतौर पर देश में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो जाता है, जो किसी भी दृष्टि से ठीक नहीं है।" मायावती ने कहा, "केंद्र सरकार ने हमें अवगत कराया है कि आतंकवादी नई दिल्ली और इंदौर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को भी निशाना बना सकते हैं। यह जानकारी मिलने के बाद हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए रविवार को ही अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) बृजलाल को कानपुर रवाना कर दिया, जिन्होंने वहां की स्थिति की समीक्षा की और कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।"



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment