अनुमति का बेजा इस्तेमाल गलत : गोवा विश्वविद&#

Last Updated 21 Jan 2010 03:34:16 PM IST


पणजी। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का पिछले दिनों गोवा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना विश्वविद्यालय प्रशासन को काफी नागवार गुजरा है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मोहन संगोडकर ने कल कहा, यह पूरी तरह गोवा विश्वविद्यालय द्वारा दी गई अनुमति का बेजा इस्तेमाल है। संगोडकर ने बताया कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कोई अन्य स्थान नहीं मिलने पर कांफ्रेंस हाल में यह बैठक करने की अनुमति दी थी। इस हाल में गोवा प्रदेश युवा कांग्रेस समिति के कार्यकर्ताओं और राहुल के बीच मुलाकात हुई थी। गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल ने विश्वविद्यालय में करीब 1500 छात्रों को संबोधित किया और बाद में कांफ्रेंस हाल में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। संगोडकर ने कहा, जब भी कोई वीवीआईपी आता है, तब आपात स्थिति के लिए अथवा उनके गोपनीय वार्तालाप के लिए एक सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जाती है। संगोडकर ने कहा जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हमारे पास कमरे के लिए आए तो हमने इसके लिए हां कर दी। लेकिन तब किसी को यह नहीं पता था कि इसका उपयोग राजनीतिक बैठक के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिसर का गलत इस्तेमाल किए जाने के तथ्य का विश्वविद्यालय ने संज्ञान लिया है और इस मामले को ऊपर के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। गांधी के यहां आने से ठीक एक दिन पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्रों को राहुल से मिलने संबंधी निर्देश देने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ा था। भाजपा की छात्र इकाई ने इस निर्देश के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसके कुछ ही घण्टों बाद विश्वविद्यालय ने इसे वापस ले लिया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment