आंध्र में 'संवैधानिक संकट' पर सुनवाई एक फरवर&

Last Updated 27 Jan 2010 09:43:44 PM IST


नयी दिल्ली। पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर आंध्र प्रदेश के 139 विधायकों के इस्तीफा देने के मसले पर सर्वोच्च न्यायालय में दायर एक याचिका को बुधवार को स्वीकार कर लिया गया है। इसकी सुनवाई एक फरवरी को होगी। याचिका में विधायकों के इस्तीफे से प्रदेश में संवैधानिक संकट उत्पन्न होने की बात कही गई है। पूर्व सांसद एम. नारायण रेड्डी की ओर से यह याचिका दायर की गई थी। इस याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने यह फैसला किया। याचिका में कहा गया है कि प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष एन. किरण कुमार रेड्डी इन इस्तीफों को अपने पास रखे हुए हैं और वह न तो उन्हें स्वीकार कर रहे हैं और न ही अस्वीकार। प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन, न्यायमूर्ति जे एम पंचाल, न्यायमूर्ति बीएस चौहान की एक पीठ ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए इस पर सुनवाई के लिए एक फरवरी की तारीख मुकर्रर की। नारायण रेड्डी के वकील ने याचिका के पक्ष में संविधान के विभिन्न प्रावधानों का हवाला देते हुए अदालत से कहा कि किसी विधायक या सांसद द्वारा संबंधित सदन के अध्यक्ष को इस्तीफा देने के साथ ही उसे स्वीकार कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर जिन 139 विधायकों ने इस्तीफा दिया है, वे विभिन्न दलों के हैं। ऐसे में प्रदेश की मौजूदा सरकार के पास बहुमत है कि नहीं, इस पर संशय है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से अपील की कि वह विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे स्वीकार करने का निर्देश दें और राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment