मुंबई हमले में हेडली, राणा के अलावा दो पाकिस&

Last Updated 15 Jan 2010 07:11:54 PM IST


शिकागो। अमेरिका के संघीय अधिकारियों ने मुंबई हमले के मामले में दो अतिरिक्त आरोपियों के नाम शामिल कर जांच के दायरे को बढ़ा दिया है। अधिकारियों ने इसके तहत दो पाकिस्तानी नागरिकों को शामिल किया है। इनमें एक संदिग्ध आतंकी है और दूसरा पाकिस्तानी सेना का सेवानिवृत्त मेजर है। एक संघीय जूरी ने मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली के आरोपों को बरकरार रखते हुए तीन अन्य को भी इस मामले में आरोपी बनाया। मुंबई हमले के संदर्भ में हेडली को विगत सात दिसम्बर को ही आरोपी बनाया गया था। अब पाकिस्तानी मूल के कनाडाई चिकित्सक तहव्वुर हुसैन राणा, कथित आतंकी इलियास कश्मीरी और पाकिस्तानी सेना के सेवानिवृत्त मेजर अब्दुर्रहमान हाशिम सईद भी इस हमले में आरोपी हैं। इन सभी को डेनमार्क के एक समाचार पत्र 'जीलैंड्स पोस्टन' के खिलाफ एक सुनियोजित आतंकी हमले और नवंबर 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले में लिप्त होने के मामलों में आरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इसी अखबार ने वर्ष 2005 में पैगम्बर के विवादास्पद कार्टून छापे थे। इन नए आरोप पत्र में 12 मामले शामिल हैं। ठीक इतने ही आरोप सात दिसंबर, 2009 को हेडली के खिलाफ दायर किए गए थे। मामले में राणा, कश्मीरी और सईद को शामिल करने के साथ ही ऐसा लगता है कि संघीय अभियोजकों ने एक विशाल और अति संगठित साजिश में सुराख कर दिया है। अमेरिका के महान्यायवादी कार्यालय ने कहा है, "राणा और अब्दुर्हमान के खिलाफ इसके पहले भी अदालत में अलग-अलग आरोप पत्र दायर किए गए थे, लेकिन कश्मीरी के खिलाफ आज पहली बार आरोप पत्र दायर किए गए हैं। हालांकि राणा, अब्दुर्रहमान और हेडली के खिलाफ पूर्व में दायर किए गए आरोपों में कश्मीरी का नाम भी शामिल था।" अधिकारियों ने कहा है, "कश्मीरी और अब्दुर्रहमान के खिलाफ डेनमार्क में हत्या और कत्लेआम के लिए साजिश रचने तथा वहां आतंकी साजिश के लिए सामग्री मुहैया कराने के लिए आरोपित किया गया है। ये दोनों फिलहाल अमेरिकी गिरफ्त से बाहर हैं।" राणा और हेडली दोनों पाकिस्तानी मूल के नागरिक हैं। अभियोजकों ने राणा के खिलाफ विगत अक्टूबर में ही आपराधिक मामला दर्ज किया था। उसके खिलाफ आरोप पत्र दायर करने के लिए सरकार के पास गुरुवार तक का ही समय था। अभियोजकों ने हेडली पर आरोप लगाया है कि हमले से पहले उसने मुंबई का दौरा कर प्रमुख ठिकानों की टोह ली थी। अदालत में पेश दस्तावेजों में कहा गया कि हमले से पहले राणा मुंबई में था और वहां से दुबई गया था। हेडली और राणा के मामले में सरकार की ओर से पेश हलफनामे के अनुसार राणा विभिन्न स्थानों पर हमलों के लिए पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ बातचीत में शामिल था। गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में लगभग लगभग 174 लोग मारे गए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment