दिल्ली में 23 जनवरी से 'न्यूजीलैंड इन्वेस्ट 2010' &

Last Updated 20 Jan 2010 06:59:00 PM IST


नयी दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के खूबसूरत द्वीप न्यूजीलैंड में निवेश करने या वहां बसने के इच्छुक लोगों को सहयोग प्रदान करने के लिए दिल्ली में इस महीने की 23 और 24 तारीख को 'न्यूजीलैंड इन्वेस्ट 2010' सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार का आयोजन न्यूजीलैंड फाइनेंशियल सोल्युशंस लिमिटेड और कैटालिस्ट 2 मिलकर करेंगी। दिल्ली के आलावा इसका आयोजन लुधियाना और चण्डीगढ़ में भी किया जाएगा। दिल्ली में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में उत्तर भारत के शहरों में सेमिनार के आयोजन के बारे में पूछे जाने पर न्यूजीलैंड फाइनेंशियल सोल्युशंस लिमिटेड के निदेशक संजीव तूरा ने कहा, ‘मैं स्वयं उत्तर भारत से हूं और इस क्षेत्र के लोग ज्यादा उद्यमी हैं, वे जीवन के हर क्षेत्र में सफल हैं।‘ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड एक अद्भुत देश है। वहां सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई ऐसी चीजें हैं जो निवेशकों के अनुकूल हैं। उन्होंने कहा कि नए निवेशकों के लिए न्यूजीलैंड एक सहज गंतव्य है। कैटालिस्ट 2 की तान्या क्वोसजा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में हो रही तेजी से प्रगति को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली और अन्य शहरों में करने का फैसला किया गया। न्यूजीलैंड में भारतीयों को किसी प्रकार की रियायत या विशेष सुविधा के बारे में पूछे जाने पर कानूनी सलाहकार कंपनी 'क्वील सिटी लॉ' के वकील और आव्रजन विशेषज्ञ ब्रैडली शो ने कहा, ‘भारतीयों के लिए विशेष तौर पर अभी ऐसा कोई नियम नहीं है।‘ हाल के दिनों में आस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के लोगों पर हुए हमले को देखते हुए न्यूजीलैंड में भारतीयों की सुरक्षा के बारे में पूछे जाने पर तूरा ने कहा, ‘सुरक्षा मसले पर न्यूजीलैंड की आस्ट्रेलिया के साथ तुलना नहीं की जा सकती। सभी देशों का अपना कानून होता है और वह उसी के मुताबिक चलता है।‘ उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में इस तरह की घटनाओं का कोई इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में न्यूजीलैंड में करीब एक लाख 40 हजार भारतीय हैं और वे वहां के कई शीर्ष पदों तक पहुंच चुके हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment