ओबामा के काम से 50 फीसदी अमेरिकी संतुष्ट

Last Updated 20 Jan 2010 10:40:15 AM IST


वाशिंगटन। बराक ओबामा राष्ट्रपति के रूप में बुधवार को अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लेंगे। एक नए सर्वेक्षण के अनुसार इस एक साल के उनके कामकाज पर लगभग 50 फीसदी अमेरिकियों ने संतोष जताया है। समाचार पत्र यूएसए टूडे ने 'इन पोल, ओबामा गेट्स अनएक्सेप्शनल मार्क्‍स' (सर्वेक्षण में ओबामा को मिले साधारण अंक) शीर्षक के तहत लिखा है कि अधिकांश अमेरिकियों से ओबामा को बीच के अंक हासिल हुए हैं। यह अंक कठिन समय में सरकार चलाने के लिए प्राप्त हुए हैं। यूएसए टूडे/गैलप द्वारा किए गए सर्वेक्षण में बताया गया है कि ओबामा को विदेशी मामलों से और आतंकवाद से निपटने के लिए 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, लेकिन स्वास्थ्य देखभाल और अर्थव्यवस्था के मामलों के लिए 50 प्रतिशत या इससे अधिक लोगों ने उनसे असंतोष जताया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment