'स्पाइडर-मैन 4' के निर्देशन के प्रति उत्साहित

Last Updated 20 Jan 2010 08:55:29 PM IST


फिल्मकार सैम रैमी और प्रमुख अभिनेता टोबी मैग्वेर के अलग हटने के बाद निर्देशक मार्क वेब लंबे समय से प्रतीक्षारत फिल्म 'स्पाइडर-मैन 4' के निर्देशन को लेकर उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि इस फिल्म का निर्देशन करना एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, "यह एक सपने के पूरा होने जैसा है और मैं चुनौतियों, जिम्मेदारियों या अवसरों के प्रति अधिक जागरूक नहीं हूं। मेरी सैम रैमी की 'स्पाइडर-मैन' की सुखद परंपरा को आगे बढ़ाने की ईमानदार कोशिश होगी।" उन्होंने कहा कि 'स्पाइडर-मैन' श्रेणी की पहली तीन फिल्में अच्छी वजहों से पसंद की जाती हैं लेकिन उन फिल्मों की कहानी में न केवल पीढ़ियों का बल्कि निर्देशक का भी अतिक्रमण होता है। कोलंबिया पिक्चर्स व मार्वल स्टूडियोज द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक 'स्पाइडर-मैन 4' साल 2012 में प्रदर्शित होना है जबकि इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो जाएगी। अमेरिकी पटकथा लेखक जेम्स वैंडरबिट ने इस फिल्म की पटकथा लिखी है। स्पाइडर-मैन की भूमिका में नए अभिनेता पीटर पार्कर नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा के प्रति असहमति होने के बाद मैग्वेर और रैमी इस फिल्म से अलग हो गए थे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment