उप्र में बारिश से तापमान गिरा
Last Updated 12 Feb 2010 12:28:44 PM IST
![]() |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार तड़के हल्की और मध्यम बारिश से तापमान में गिरावट होने के साथ ठंड की वापसी हुई।
राजधानी लखनऊ सहित कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, रायबरेली, फैजाबाद, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,
उन्नाव व अन्य जिलों में सुबह दो से छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक हिमालय से सटे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब तथा जम्मू एवं कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की परिस्थितियां बनीं।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने यहां शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि हल्की और मध्यम बारिश से हवायें सर्द हो गई हैं, जिनसे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर हिमालय से सटे उत्तरी राज्यों में बना रहेगा। इस कारण इन राज्यों में बर्फबारी और बारिश जारी रहेगी और वहां से मैदानी इलाकों में आने वाली शीत लहर सर्दी बढ़ाएगी।
सुबह लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 15.7 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 16.0 डिग्री सेल्सियस और बरेली का 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उधर कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस समय राज्य में होने वाली हल्की और मध्यम बारिश गेंहू, सरसों, चना, मटर और मसूर की फसलों के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी।
Tweet![]() |