लिट्टे के दो एजेंटों को सजा

Last Updated 23 Jan 2010 11:15:46 AM IST


न्यूयार्क। अमरीका की एक अदालत ने श्रीलंका के तमिल विद्रोहियों के लिये विमानभेदी प्रेक्षापस्त्र और अन्य सैन्य उपकरण खरीदने की योजना में शामिल पाए गये दो कनाडाई नागरिकों को 26 और 14 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। सतक्षान सरचन्द्रन (30) और नादरास योगरासा (55) संघीय जांच ब्यूरो ( एफबीआई) द्वारा 2006 में गिरफ्तार चार लोगों में शामिल है। जिन्होंने सतह से हवा में मार करने वाले प्रेक्षापस्त्र, मिसाइल लांचर तथा सैकड़ों की तादाद में एके-47 स्वचालिक राइफलें खरीदने की कोशिश की थी। इन हथियारों का इस्तेमाल श्रीलंका सेना के खिलाफ किया जाता था। सरचन्द्रन और योगरासा को जनवरी 2009 में दोषी ठहराया गया था। न्यूयार्क जिला अदालत के जज रेमण्ड डियरी ने कल सरचन्द्रन को 26 वर्ष तथा योगरासा को 14 वर्ष के कारावास की सजा सुनायी। अभियोजकों ने अदालत को बताया कि ये अपराधी लिबरेशन टाइगर्स आफ तमिल ईलम (लिट्टे) के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में काम कर रहे थे। लिट्टे के खुफिया मामलों के प्रमुख पोट्टुअम्मान के सीधे संपर्क में थे। गौरतलब है कि अमरीका लिट्टे को एक विदेशी आंतकवादी संगठन मानता है। इस मामले में दोषी ठहराये गये दो अन्य लोगों को सजा सुना जाना बाकी है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment