सोमालिया में रेडियो स्टेशनों पर हमला

Last Updated 16 Jan 2010 03:17:37 PM IST


मोगादिशु। सोमालिया के मध्य गैलकैयो कस्बे में अज्ञात हमलावरों ने तीन स्वतंत्र रेडियो स्टेशनों पर शुक्रवार देर रात हमला कर दिया। इस हमले में तीन लोग घायल हो गए जबकि रेडियो स्टेशनों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। सूत्रों ने रेडियो स्टेशन के एक अधिकारी के हवाले से शनिवार को खबर दी कि मुदुग क्षेत्र की प्रांतीय राजधानी गैलकैयो एक अपेक्षाकृत शांत शहर है लेकिन देर रात यहां कथित इस्लामिक विद्रोहियों द्वारा रेडियो स्टेशनों पर बम से हमला किया गया। हमलावरों ने 'रेडियो गैलकैयो', 'रेडियो वॉइस ऑफ मुदुग' और 'रेडियो होब्यो' स्टेशनों पर बमों हमला किया था। इन हमले में दो पत्रकारों सहित तीन लोग घायल हो गए। दो रेडियो स्टेशनों की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। रेडियो गैलकैयो के निदेशक अब्दुलाही हरसी ने कहा, "हम नहीं जानते कि हमें क्यों निशाना बनाया गया क्योंकि इस क्षेत्र और पूरे देश की घटनाओं को लेकर हमारी खबरें हमेशा निष्पक्ष और संतुलित होती हैं।" हरसी ने कहा कि अभी तक किसी भी गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ऐसा लगता है कि यह हमला रेडियो स्टेशन के कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के मकसद से किया गया था। गैलकैयो अधिकारियों का कहना है कि घटनाओं की जांच शुरू हो गई है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment