पूर्व पुलिस उपमहानिरीक्षक के निधन पर शोकस

Last Updated 16 Mar 2009 09:32:10 PM IST


लखनऊ। सेवानिवृत्त पुलिस उपमहानिरीक्षक एसकेए रिजवी के निधन पर पुलिस परिवार की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह सहित लखनऊ मे नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। एसकेए रिजवी वर्ष 1964 में उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय पुलिस सेवा में चयनित हुए। प्रशिक्षण के उपरांत वे पुलिस उपाधीक्षक आगरा,सहारनपुर, मुरादाबाद, झांWसी,टिहरी गढ़वाल,अपर पुलिस अधीक्षक बिजनौर, कोआपरेटिव सेल लखनऊ, इलाहाबाद,उपसेनानायक 38वीं एवं 40वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त रहे । वर्ष 1981 में भारतीय पुलिस सेवा में प्रोन्नत होने के उपरान्त श्री रिजवी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा, हमीरपुर, सीबीसीआईडी, एससीआरबी लखनऊ एवं 38वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ में नियुक्त रहे । वर्ष 1993 में पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर प्रोन्नति होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक एससीआरबी लखनऊ,पुलिस उपमहानिरीक्षक आपरेशन तथा पुलिस महानिदेशक के सहायक के पदों पर नियुक्त रहे । श्री रिजवी 30 जून,1996 को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए थे, एक मार्च 2009 को दु%खद निधन हो गया । रिजवी एक योग्य एवं कुशल अधिकारी के रूप में रहे हैं । अपनी सेवा के दौरान उन्होंने अपनी कार्यशैली से सभी को प्रभावित किया तथा उनका कार्यकाल उल्लेखनीय उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है । वह अपने मधुर स्वभाव व कुशल कार्यशैली से पुलिस प्रशासन व जनता के सभी वर्गों में लोकप्रिय रहे हैं ।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment