मुख्यमंत्री स्तर के लोग झूठ ना बोलें:चिदबं

Last Updated 15 Apr 2009 09:17:35 PM IST


अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के उस आरोप को झूठ करार देते हुए खारिज कर दिया कि मनमोहन सिंह जब वित्त मंत्री थे तो कांग्रेस सरकार ने जम्मू-कश्मीर के चरार-ए-शरीफ दरगाह से आतंकवादियों को जाने दिया था। चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा चरार-ए-शरीफ पर मोदी की टिप्पणी के संबंध में मैं इतना कह सकता हूं कि इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है। मुख्यमंत्री स्तर के आदमी को झूठ नहीं बोलना चाहिए। मोदी ने कल आरोप लगाया था कि नरसिंहराव सरकार में जब मनमोहन सिंह वित्त मंत्री थे तो कांग्रेस ने चरार एशरीफ से पांच आतंकवादियों को खुलेआम जाने दिया था। चिदंबरम ने कहा 1995 में मस्त गुल के नेतृत्व में कुछ आतंकवादी कश्मीर के चरार ए शरीफ गांव में घुसे थे। सेना ने दो से तीन हफ्ते तक गांव को घेर रखा था और उसके बाद दरगाह को दुर्घटनावश या जान...बूझकर जला दिया गया। उन्होंने कहा कि गुल अफरातफरी में निकल भागा और इस घटना में सात सैनिक मारे गये। चिदंबरम ने मोदी पर भारतीय सेना को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उनसे माफी मांगने को कहा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment