जसवंत सिंह को ’शांति के दूत’ का सम्मान

Last Updated 16 Jan 2010 01:46:47 PM IST


लंदन। मोहम्मद अली जिन्ना की प्रशंसा अपनी किताब में करने के कारण भाजपा से निष्कासित किये गये पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह को दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति के दूत सम्मान से नवाजा गया है। लंदन स्थित संगठन पीस इंटरनेशनल ने दक्षिण एशिया में शांति बहाली के प्रयासों के तहत सिंह को यह सम्मान प्रदान किया है। पीस इंटरनेशनल के अध्यक्ष जावेद राजा ने सिंह को कल शाम लंदन हिल्टन होटल में आयोजित एक समारोह के दौरान शाल प्रदान किया। सिंह ने इसे अपने लिए एक दुर्लभ सम्मान बताया और उन्होंने कहा कि वह दक्षिण एशिया के बहुत ही साधारण से नागरिक हैं। उन्होंने कहा, अपने शेष जीवन के लिए मैं भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच शांति और मैत्री के लिए काम करूंगा। सिंह ने क्षेत्र के नेताओं से अतीत की खुमारी से निकलने को कहा। उन्होंने कहा, यदि हम अतीत से नहीं उबरेंगे और कई सदियों की गलतियों के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे तो हम आज की चुनौती से कभी निपट नहीं पायेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment