मुंबई के कई और थियेटरों में 'माई नेम.' प्रदर्श

Last Updated 13 Feb 2010 02:26:55 PM IST


मुंबई। जनता की प्रतिक्रिया से उत्साहित मुंबई के थियेटर मालिकों ने शिव सेना के विरोध को नजरअंदाज करते हुए शनिवार को शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'माई नेम इज खान' का प्रदर्शन शुरू कर दिया। शुक्रवार को केवल कुछ ही थियेटरों में यह फिल्म प्रदर्शित हुई थी। शुक्रवार को 13 थियेटरों में फिल्म रिलीज हुई थी। इनमें छह मल्टीप्लेक्स और चार एकल पर्दे वाले सिनेमाघर शामिल हैं। वास्तव में इस फिल्म का 63 थियेटरों में प्रदर्शन होना था। इस बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान शनिवार को प्रशंसकों से बात करने के लिए दो थियेटरों में पहुंचीं। खबरों के मुताबिक गौरी बांद्रा के नजदीक वडाला के आईमैक्स थियेटर और शहर के मेट्रो थियेटर में पहुंचीं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को थियेटरों में फिल्म के प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी। शाहरुख द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल करने पर दिए अपने बयान पर माफी मांगने से इंकार करने के बाद शिव सेना ने उनकी फिल्म का विरोध शुरू कर दिया था लेकिन शुक्रवार को सेना के विरोध को धता बताते हुए प्रशंसक फिल्म देखने पहुंचे। महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर. आर. पाटील और गृह राज्य मंत्री रमेश बाग्वे ने भी दक्षिण मुंबई के आईनॉक्स सिनेमा में टिकट खरीदकर फिल्म देखी थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment