| ||||
आईपीएल-3: हैरान हैं वेन पार्नेल | ||||
![]() | |
|
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के उनके लिए छह लाख 10 हजार डालर खर्च करने से हैरान हैं। इस 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा, मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। यह काफी बड़ी रकम है। पार्नेल ने अफ्रीकी दैनिक ’बील्ड’ से कहा कि उन्हें पता था कि दिल्ली डेयरडेविल्स की उनमें रूचि है और राष्ट्रीय टीम के उनके साथी और डेयरडेविल्स टीम के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन्हें बताया था कि आईपीएल टीम के गेंदबाजी कोच बायें हाथ के इस गेंदबाज से प्रभावित हैं। इस बीच उनके एजेंट ने खुलासा किया कि पार्नेल ने मुंबई इंडियन्स के साथ करार कर लिया था लेकिन आईपीएल की संचालन परिषद ने फैसला किया कि क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है इसलिए उन्हें नीलामी के जरिये आना चाहिए जिससे यह अनुबंध खत्म हो गया। पार्नेल जेपी डुमिनी और जाक कैलिस के बाद आईपीएल में तीसरे सबसे महंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
|