भाजपा की राष्ट्रीय परिषद बैठक में सुरक्षा 

Last Updated 18 Feb 2010 11:15:09 AM IST


इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन गुरुवार को राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होगी। इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष नितिन गडकरी के नाम पर मुहर लगने के साथ सुरक्षा के मुद्दे पर खास चर्चा होगी। भाजपा का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन बुधवार को शुरू हुआ। पहले दिन कार्यकारिणी की बैठक हुई। वहीं दूसरे दिन राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष गडकरी के नाम पर मुहर लगेगी, वहीं अरूण जेटली सुरक्षा का प्रस्ताव पेश करेंगे। इसमें बढते आतंकवाद, नक्सलवाद, पाक की गतिविधियों, और अरुणाचल में चीन के बढते हस्तक्षेप की चर्चा होगी। इस पर हस्तक्षेप गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसके अलावा वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी कोपेनहेगन सम्मेलन के आधार पर पर्यावरण पर पावर प्वाइंट प्रस्तुत करेंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment