हरियाणा में बनेगा राज्य खेल प्राधिकरण

Last Updated 14 Feb 2010 03:27:04 PM IST


चण्डीगढ़। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) की तर्ज पर एक संस्था का गठन करेगी। खेल मंत्री गोपाल कांदा ने बताया कि खेल से संबंधित गतिविधियों के अतिरिक्त हरियाणा खेल प्राधिकरण राज्य में खेल परिसरों के निर्माण और उनके रखरखाव का भी काम देखेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 56 करोड़ रुपये खर्च किए गए। हरियाणा सरकार ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में कई गुना की बढ़ोतरी कर दी है। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 55 हजार की जगह तीन लाख रुपये मिलेंगे। इसी तरह रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 35 हजार की जगह दो लाख और 25 हजार की जगह एक लाख रुपये प्राप्त होंगे। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है, जबकि रजत और कांस्य जीतने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: चार लाख रुपये और तीन लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अब तक यह राशि दो लाख रुपये और एक लाख रुपये थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment